एलआईसी ने लांच किया ‌‘जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम' प्लान

09 Jan 2026 13:51:50

 
 jnfgnjg
मुंबई, 8 जनवरी (आ.प्र.)

एलआईसी ने एक नया बीमा प्लान लॉन्च किया है, जो 12 जनवरी से उपलब्ध होगा. इस प्लान का नाम एलआईसी जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान है. यह एक सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, यानी इसमें केवल एक बार प्रीमियम देना होगा. एक बार प्रीमियम भरने के बाद पूरे जीवन की इनकम और जोखिम कवर मिलता है. यह प्लान 30 दिन से लेकर 65 वर्ष तक की उम्र के लोग ले सकते ह्‌ैं‍. इसमें न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी में गारंटीड एडिशन के रूप में हर पॉलिसी वर्ष के अंत में 1,000 रुपये के सम एश्योर्ड पर 40 रुपये जोड़े जाएंगे, जो गारंटीड एडिशन अवधि तक मिलेंगे. पॉलिसी के अंत तक जीवित रहने पर ग्राहक को दो इनकम ऑप्शन मिलते हैं. रेगुलर इनकम बेनिफिट और फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट. रेगुलर इनकम बेनिफिट में हर साल बेसिक सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत हिस्सा मिलता है, जो 7 से 17 वर्ष के बाद शुरू होता है. वहीं, फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट में इस 10 प्रतिशत इनकम को बाद में लेने के लिए जमा किया जा सकता है. जमा रकम पर 5.5 प्रतिशत वार्षिक कंपाउंड ब्याज मिलेगा और जरूरत पड़ने पर रकम निकाली भी जा सकती है. यदि पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड ऑन डेथ और मृत्यु तक जुड़े सभी गारंटीड एडिशन मिलेंगे. सम एश्योर्ड ऑन डेथ में बेसिक सम एश्योर्ड या टेबुलर सिंगल प्रीमियम का 1.25 गुनाजो भी अधिक होदेय होगा.  
Powered By Sangraha 9.0