मोशी, 8 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ‘कन्स्ट्रो-2026' अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में महिंद्रा पॉवरॉल और श्याम ग्लोबल टेक्नो वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने आकर्षक स्टॉल के माध्यम से सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है. प्रदर्शनी में आए नागरिकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से स्टॉल को पहले दिन ही (गुरुवार 8 जनवरी) जबरदस्त और उत्साहजनक प्रतिसाद मिला. स्टॉल पर जनरेटर क्षेत्र की नवीनतम तकनीक, उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर नरेंद्र गोयल और यामिनी गोयल (निदेशक, श्याम ग्लोबल टेक्नो वेंचर्स प्रा. लि. एवं इंटेलिपार्क), संजय जैन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिंद्रा पॉवरॉल), अनूप श्रीवास्तव (वरिष्ठ महाप्रबंधक) और मृणाल (विपणन प्रमुख) सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए संजय जैन ने कहा कि जेनसेट हमारा मुख्य व्यवसाय है और महिंद्रा पॉवरॉल भारत का नंबर वन ब्रांड है. हमारा मुख्यालय पुणे में है और इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में भाग लेना हमारे लिए गर्व की बात है. यह एक उत्कृष्ट मंच है और हमें वेिशास है कि यहां से हमें अत्यंत सकारात्मक प्रतिसाद मिलेगा. हमारे भागीदार श्याम ग्लोबल के साथ मिलकर यह स्टॉल लगाया गया है, जिनका महाराष्ट्र विशेषकर निर्माण क्षेत्र में कार्य सराहनीय है. बता दें कि चार दिन चलनेवाली यह प्रदर्शनी निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक, नवाचार और वैेिशक अवसरों का एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरी है. नरेंद्र गोयल ने बताया कि इंटेलिपार्क आधुनिक, सुरक्षित और स्मार्ट शहरों के लिए विकसित किया गया भविष्यदर्शी समाधान है. यह प्रणाली पूरी तरह ऑटोमेटेड है और बिना मानवीय हस्तक्षेप के कार्य करती है. 16 मंजिल तक के मल्टीलेवल पार्किंग सॉल्यूशन तैयार किए जा सकते हैं. इस पूरी प्रणाली का संचालन कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक से किया जाता है, जिससे यह अधिक कार्यक्षम और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनती है. अनूप श्रीवास्तव ने कहा, हम इस प्रदर्शनी को लेकर विशेष रूप से उत्साहित थे. यहां हमें अपनी अपेक्षा के अनुरूप ग्राहकों और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से संवाद करने का अवसर मिलेगा, ऐसा हमें वेिशास है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी हमारा कार्य चल रहा है और देश में महिंद्रा पॉवरॉल आज प्रथम स्थान पर कार्यरत है. मृणाल ने कहा, महिंद्रा पॉवरॉल ब्रांड विकास और वेिशसनीयता का प्रतीक है. इसी पहचान को वैेिशक मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से हमने इस प्रदर्शनी में भाग लिया है. इसके माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महिंद्रा के साथ किया गया हर कार्य गुणवत्ता से समझौता किए बिना, सही और भरोसेमंद तरीके से पूर्ण किया जाता है. कंस्ट्रो-2026 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी से निर्माण और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को नई दिशा, नए अवसर और महत्वपूर्ण व्यावसायिक संपर्क मिलेंगे, ऐसा वेिशास प्रदर्शनी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने व्यक्त किया है.
सभी उद्योगों और बिल्डरों का आभार नरेंद्र गोयल ने कहा, देशभर के निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी उद्योगों और बिल्डरों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उनके वेिशास के कारण ही पिछले वर्ष महिंद्रा कंपनी को ‘बेस्ट सेलर अवॉर्ड' प्राप्त हुआ, जिसमें जेनरेटर बिक्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा. हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि ग्राहकों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले जेनरेटर उपलब्ध कराएं. वर्तमान में हमारे पास 5 केवीए से लेकर 1,250 केवीए क्षमता तक के जेनरेटर उपलब्ध हैं, जो पुणे में स्थित अत्याधुनिक प्रकल्प में निर्मित होकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं.