आज से मार्केट यार्ड फ्रेंड्स क्रिकेट लीग शुरू

09 Jan 2026 14:49:24

ngdng
बिबवेवाडी, 8 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गुलटेकडी मार्केट यार्ड के गुड़ और अनाज (भुसार) विभाग के व्यापारियों की सहभागिता वाली एमएफसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार (9 जनवरी) से शुरू हो रही है. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल, महिलाओं के लिए विशेष गतिविधियां और मनोरंजन कार्निवल का भी आयोजन किया गया है. गंगाधाम के पास स्थित एकेज क्रिकेट एकेडमी में 9, 10 और 11 जनवरी को इस ‌‘मार्केट यार्ड फ्रेंड्स क्रिकेट लीग' का आयोजन किया गया है. रितेश अग्रवाल वेंचर्स इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक हैं, जबकि कैरामेलाज सह-प्रायोजक हैं. एमएफसीएल में मार्केट यार्ड के गुड़ और अनाज विभाग के 208 व्यापारी और दलाल खिलाड़ी के रूप में 16 टीमों से खेलेंगे. यह प्रतियोगिता ग्रीन डबल टेनिस बॉल से लीग पद्धति के आधार पर खेली जाएगी. लीग मैच 8 ओवर के होंगे, जबकि फाइनल मैच 10 ओवर का होगा. बताया गया कि ग्रैंड फिनाले रविवार (11 जनवरी) शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा. विजेता टीम को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. इसके अलावा उत्कृष्ट खिलाडियों को कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे. यह इस प्रतियोगिता का पांचवां वर्ष है. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कार्निवल के माध्यम से महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां और बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं व मनोरंजन का विशेष प्रबंध किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन मुकेश गोयल, जतिन शाह, कुणाल ओस्तवाल, सुदर्शन भंडारी, कमलेश गोयल, धनेश शिंगवी और सचिन रायसोनी जैसे युवा व्यापारियों द्वारा किया गया है.  
Powered By Sangraha 9.0