उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ पार्टी के हर अभियान और उससे जुड़े दिशा-निर्देशाें का एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह अनुसरण करते हैं. मुख्यमंत्री रविवार काे गाेरखपुर स्थित सिविल लाइंस के गाेकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह टिफिन पर चर्चा में भी उनकी यह प्रतिबद्ध भूमिका नजर आई. भाजपा नेतृत्व से पूर्व जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अन्य कार्यकर्ताओं की भांति मुख्यमंत्री भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे.बैठक में संबाेधन समाप्त हाेने के बाद उन्हाेंने खुद टिफिन बाॅक्स खाेलकर क
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्साें में रविवार सुबह हुई बारिश ने तापमान में राहत दी है. ठंडी हवाओं और बादल के चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. माैसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकाें में भी बारिश हाे सकती है. राजस्थान में शनिवार रात आए आंधीतूफान के चलते 3 लाेगाें की जान चली गई. अजमेर में आंधी- बारिश से एक घर की दीवार ढह गई थी. दबने से मां और दाे बेटाें की माैत हाे गई. मध्य प्रदेश में शनिवार काे 15 शहराें में तापमान 40 डिग्री पार चला गया.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्राेदा ने कहा है कि, प्रधानमंत्री माेदी हर जगह इज्जत पाने के हकदार हैं और यह देखकर मुझे गर्व हाेता है. पित्राेदा ने यह बात पीएम माेदी के अमेरिका दाैरे से पहले कही है. पित्राेदा इन दिनाें राहुल गांधी के छह दिनी अमेरिकी दाैरे पर उनके साथ हैं.इस दाैरे पर राहुल गांधी ने पीएम माेदी और भाजपा की आलाेचना की, लेकिन रूस- यूक्रेन जंग के मामले में उन्हाेंने देश की विदेश नीति की तारीफ भी की. इसे लेकर पित्राेदा ने कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि भारत कब कहां क्या सही
नेपाल के एक शेरपा ने माउंट एवरेस्ट के डेथ जाेन में फंसे मलेशिया के एक पर्वताराेही की जान बचाई है. 8 हजार फीट की ऊंचाई पर शेरपा ने पर्वताराेही की जान बचाई. उसे बेस कैंप ले जाने के लिए पीठ पर बांधी और 6 घंटे तक चलते रहे. नेपाल सरकार ने इस सीजन में 478 लाेगाें काे एवरेस्ट चढ़ने के लिए मंजूरी दी है. एवरेस्ट फतह के दाैरान इस साल 12 पर्वताराेही जान गंवा चुके हैं. 2021 में 409 लाेगाें काे परमिट मिला था. इसके बाद मैंने एक साथी शेरपा नगीमा ताशी की मदद से पर्वताराेही काे स्लिपींग मैट में लपेटकर बांध दिया
जम्मू कश्मीर के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियाें काे पकड़ा. ये तीनाें 30 मई की रात खराब माैसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की काेशिश कर रहे थे.सेना के जवानाें ने फेंसिंग क्राॅस कर रहे तीनाें आतंकियाें पर फायरिंग की. सेना ने इनके पास 10 किलाे IED, AK-56राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है.
भारत ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के आयाेजन पर देश के आंतरिक मामलाें में अवांछित संलिप्तता काे लेकर मंगलवार काे पाकिस्तान काे जमकर लताड़ा.केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तृतीय जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के माैके पर संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान काैन है. जम्मू-कश्मीर हमारी जमीन है और हम यहां जाे कुछ भी कर रहे हैं , अपनी जमीन पर और लाेगाें की भलाई के लिए कर रहे हैं.एक संवाददाता के यह कहे जाने पर कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने श्रीनगर में चल रही जी-20 टूरिज्म वर्
श्रीनगर पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक ढंग से किया गया भव्य स्वागत : चीन समेत 5 देश हिस्सा नहीं ले रहभारी सुरक्षा के बीच कश्मीर के श्रीनगर में G-20 मीटिंग का आगाज हुआ. इस माैके पर श्रीनगर पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक ढंग से उनका किया गया भव्य स्वागत. इस बैठक में चीन समेत 5 देशाें ने हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि विदेशी मेहमानाें काे ‘धरती के स्वर्ग’ काे देखने का विशेष माैका मिलेगा. बैठक में चीन समेत 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडाेनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हाे रहे हैं. वहीं, समिट के लिए श्रीनगर पहुंचे अन
श्रीनगर में 22 से 24 मई काे हाेने वाली G-20 मीटिंग के लिए हाई सिक्याेरिटी तैनात की गई है. जमीन से लेकर हवा तक सेना के जवान पहरा दे रहे हैं. वहीं मार्काेस कमांडाे ने बाेट के जरिए डल झील में निगरानी शुरू कर दी है. NSG और सेना की मदद से एंटी ड्राेन डिवाइस तैनात किए जा रहे हैं.डल झील की सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा मार्काेस तैनात किए गए हैं. बैठक के दाैरान किसी भी तरह की अनहाेनी से बचने के लिए भारतीय सेना, BSF, CRPF, SSB और जम्मूकश्मीर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने गुरुवार काे घाेषणा कीया कि माता वैष्णाे देवी मंदिर, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली भारत गाैरव टूरिस्ट सर्किट ट्रेन की शुरुआत 10 जून काे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से की जाएगी. दक्षिण मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा कि यह भारत गाैरव ट्रेन देश के उत्तरी भागाें में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलाें एवं ऐतिहासिक स्थलाें तक जायेगी, जबकि इसमें तेलंगाना एवं महाराष्ट्र के सात महत्वपूर्ण स्टेशनाें पर इसमें चढ़ने/ उतरने की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह पर्यटक सर्किट ट्रेन हरिद्वार
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ शिव मंदिर का स्ट्रक्चर धीरे-धीरे झुकता जा रहा है. आर्कियाेलाॅजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अनुसार मंदिर के स्ट्रक्चर में 6 डिग्री जबकि इसकी मूर्तियाें में 10 डिग्री का झुकाव आया है. 12 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना शिव मंदिर है. मंदिर के झुकने काे लेकर ASI ने केंद्र सरकार काे जानकारी दे दी है. सरकार काे सुझाव दिया गया है कि इस स्मारक काे संरक्षित घाेषित किया जाए. इस सुझाव के बाद तुंगनाथ मंदिर
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने बुधवार काे नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक सरपंच काे गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्राें ने यह जानकारी दी. सूत्राें ने बताया कि लारी बाेनियार के सरपंच माेहम्मद अमीन बंदे कास काे बेला बाेनियार में तलाशी के दाैरान गिरफ्तार किया गया. उन्हाेंने बताया कि बाेनियार की ओर आ रहे सरपंच ने यहां ली जा रही तलाशी काे देखकर माैके से भागने की काेशिश की, तभी सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ लिया गया. सूत्राें के अनुसार, तलाशी के दाैरान उसके पास
6 दिन बाद काेराेना के केस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 6 हजार 904 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 16 लाेगाें की माैत हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 65 हजार 683 पर पहुंच गया है. इस दाैरान 9 हजार लाेग ठीक हुए हैं. इससे पहले 17 अप्रैल काे 10 हजार से कम 7633 केस सामने आए थे. शनिवार काे काेराेना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 लाेगाें की माैत हुई थी. इस दाैरान 9 हजार 833 लाेग ठीक हुए थे.इसके अलावा शुक्रवार काे 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि
24 घंटे में 13 हजार नए मामले, 40 मरीजाें की माैत; 8 हजार मामले पांच राजाें मेंदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काेराेना संक्रमित हाे गए हैं. PIB के मुताबिक उन्हें गुरुवार काे नई दिल्ली में इंडियन एयर फाेर्स के कमांडराें के सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन काेराेना पाॅजिटिव हाेने के कारण उन्हाेंने भाग नहीं लिया.उन्हें माइल्ड सिम्पटम्स हैं और वे क्वारैंटाइन हैं.डाॅक्टराें की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीं, देश में बीते हफ्ते यानी 14 अप्रैल से घट रहे काेराेना केस बुधवार काे लगातार
देश में 7 महीने 24 दिन बाद काेराेना के नए केस 11 हजार के पार हाे गए हैं.बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लाेगाें की माैत हुई है. इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त काे 11 हजार 539 केस मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केस बढ़कर 49 हजार 622 हाे गए हैं.इससे पहले पिछले साल 5 सितंबर काे 49 हजार से ज्यादा एक्टिव केस थे. इसके अलावा डेली पाॅजीटिविटी रेट 4.42% और वीकली रेट 4.02% पहुंच गया है.इसके अलावा रिकवरी
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
अपने अभियान के पहले मैच में उज़्बेकिस्तान काे 22-0 से राैंदने के बाद भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम साेमवार काे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के अपने दूसरे पूल-ए मैच में मलेशिया का सामना करेगी.भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ जीत में खेल के हर माेर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया. वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, मुमताज़ खान, अन्नू, सुनेलिता टाेप्पाे, मंजू चाैरसिया, दीपिका साेरेंग, दीपिका और नीलम सहित 8 खिलाड़ियाें ने उज़्बेकिस्तान के विरुद्ध गाेल किये. भारतीय लड़कियां मलेशिया के विरुद्ध भी यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी.भारतीय
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 7 जून काे हाेने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हाे चुकी है मगर आस्ट्रेलिया के लिये भारत का गेंदबाजी आक्रमण अभी भी रहस्य बना हुआ है.कंगारू बल्लेबाज भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का सामना करने की तैयारी कर रहा है मगर हाल ही बाॅर्डर गावस्कर ट्राफी में 25 विकेट चटकाने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल हाेने काे लेकर संशय बना हुआ है. उधर, आस्ट्रेलियाई टीम 7 जून की राेमांचक भिड़ंत से
स्पेन के क्लब सेविला ने बुधवार काे फाइनल मुकाबले में इटली के क्लब राेमा काे हराकर सातवीं बार UEF यूराेपा लीग का खिताब जीता. बुडापेस्ट में एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्राॅ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में सेविला ने 4-1 से जीत दर्ज की. सेविला की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी, वहीं राेमा का यह दूसरा फाइनल मुकाबला था.राेमा की टीम 1991 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार भी उसे हार का सामना करना पड़ा था.मैच में राेमा के लिए पाउलाे डायबाला ने पहला गाेल 34वें मिनट में क
साेमवार काे अहमदाबाद में शुरू IPLके मैच में अधीरात के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दाे दिन के लंबे इंतजार के बाद अहमदाबाद के माैसम की मनमानी और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स काे मात देकर मंगलवार आधी रात के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब रिकाॅर्ड आखिरकार पांचवीं बार जीत लिया.गुजरात ने साेमवार काे शुरू हुए वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (47 गेंद, 96 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 15 ओवर में 171 रन
गत चैंपियन भारत ने जूनियर पुरुष एशिया कप 2023 के अपने आखिरी पूल-ए मैच में थाईलैंड काे 17-0 से राैंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस विशाल जीत के साथ भारत ने दिसंबर में हाेने वाले एफआईएच पुरुष हाॅकी विश्व कप के लिये भी क्वाॅलिफाई कर लिया है. नियमाें के अनुसार, जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमाें काे विश्व कप के लिये क्वाॅलिफाई करना था, जबकि मलेशिया ने विश्व कप का मेज़बान हाेने के नाते टूर्नामेंट में जगह बना ली थी. मलेशिया के रविवार काे एशिया कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चाराें
भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने रविवार काे मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में चीन के वेंग हाेंग यांग की चुनाैती काे पार करते हुए अपने कॅरियर का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया.प्रणय ने एक घंटे 34 मिनट तक चले थका देने वाले मुकाबले में यांग काे 21-19, 13-21, 21-18 से मात दी.पहली बार यांग का सामना कर रहे प्रणय ने मुकाबले की चाैकस शुरुआत की और पहले गेम में ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद प्रणय 15-12 की बढ़त लेने में सफल रहे, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने भी मज़बूत वापसी की और लगातार तीन अंक बनाते हुए स्काेर बरा
ICC ने यह फाेटाे 13 फरवरी काे साेशल मीडिया पर पाेस्ट किया था, जब भारत और ऑस्ट ́ेलिया ने थढउ फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के शीर्ष-16 राउंड में गुरुवार काे थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न काे 2-0 से हराकर उलटफेर काे अंजाम दिया, जबकि एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.
इंडियन प्रीमियर लीग (खझङ) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई काे अहमदाबाद के नरेंद्र माेदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच देखने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बाेर्ड के अध्यक्ष आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (इउउख) सचिव जय शाह ने गुरुवार काे कहा, अभी तक एशिया कप 2023 की मेजबानी के संबंध में काेई निर्णय नहीं लिया गया है. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड के अध्यक्ष खझङ फाइनल देखने आ रहे हैं.
स्पेन के युवा सनसनी टेनिस खिलाड़ी कार्लाेस अल्काराज़ साेमवार काे एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर लाैट आये. पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ (एटीपी) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अल्काराज़ 6815 अंकाें के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं. अल्काराज़ काे नंबर एक पर लाैटने के लिये पिछले हफ्ते हुए इटालियन ओपन में सिर्फ एक मैच खेलने की जरूरत थी. वह इस प्रतियाेगिता में तीसरे राउंड तक पहुंचे जहां हंगरी के फेबियन मराेज़ान ने उन्हें शिकस्त दे दी. अपने हमवतन और 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल की अनुपस्थिति में 20 वर्षीय अल्कार
पूरे राज्य में बेमौसम बारिश का संकट बरकरार है रविवार को भी शहर के कई स्थानों पर अचानक बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. रविवार को सुबह से ही शहर के मौसम उमस भरा था और बादल छाए हुए थे. दोपहर होते-होते बादल घने हो गए और शाम 4 बजे के करीब पुणे के मध्यवर्ती भाग सहित उपनगरों में अचानक से जोरदार बारिश हो गई.
राज्य सरकार द्वारा दो सप्ताह पहले ‘शिव छत्रपति' राज्य खेल पुरस्कारों की सूची घोषित की गई है. इस सूची पर कुछ आपत्तियां आई हैं और इस पर फैसला आना बाकी है. ‘शिव छत्रपति' पुरस्कार की अंतिम सूची की घोषणा को लेकर मामला अब सरकार के पाले में चला गया है. पुरस्कारों में सरकार की ओर से उत्कृष्ट क्रीड़ा मार्गदर्शक, खिलाड़ियों, जीजामाता पुरस्कार, राज्य साहसिक खेल, संघटक- कार्यकर्ता, एकलव्य राज्य क्रीड़ा पुरस्कार (विकलांग एथलीट) और जीवन गौरव पुरस्कार शामिल हैं.
पुणे के लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि बांध में साढ़े छह अरब क्यूबिक फीट (टीएमसी) पानी का स्टॉक होने के बावजूद मनपा द्वारा पानी की कटौती को रद्द क्यों नहीं की जा रही है. पानी का यह स्टॉक अगले तीन महीनों के लिए पर्याप्त है. जबकि, दूसरी तरफ मनपा ने यह स्पष्ट किया है कि कम से कम दो सप्ताह और पानी की कटौती की जाएगी. जून शुरू हो चुका है और मानसून केरल पहुंच चुका है.
मनपा द्वारा दिए जाने वाले हॉकर्स लाइसेंस शहर में उपकिराएदारों को देने वाले 300 व्यवसायियों के लाइसेंस मनपा के अतिक्रमण विभाग ने रद्द कर दिए हैं. अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंसों की जांच का काम और तेज किया जाएगा. शहर में फेरीवालों और रेहड़ी-पटरी वालों को मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा वार्षिक शुल्क के भुगतान पर हॉकर प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है.
सिंहगढ़ रोड पर फ्लाईओवर के कार्य के कारण सिंहगढ़ रोड पर गड्ढों की भरमार हो गई है. यहां काम के लिए डंपर, क्रेन, जेसीबी जैसे भारी वाहनों के आने जाने के कारण तथा वेल्डिंग और लोहे के सरिए को आकर देने के कारण सड़क के किनारे गड्ढे हो गए हैं. काम शुरू होने के कारण तथा गड्ढे नहीं पाटे जा सकने के कारण सड़क पूरी तरह से छलनी हो गई है. इसके साथ ही गिट्टी के चढ़ाने-उतारने और डांबर उखड़ जाने के कारण यहां का ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चलता है.
दक्षिण काेरिया की राजधानी सियाेल ताइक्वांडाे के लिए विश्व प्रसिद्ध है. हर साल ताइक्वांडाे में हजाराें युवाओं काे प्रशिक्षित किया जाता है और इस तरह ताइक्वांडाे काे बढ़ावा दिया जाता है. इस कला काे पर्यटकाें के सामने भी प्रदर्शित किया जाता है.
14 अप्रैल काे भारत जनसंख्या के मामले में नंबर 1 चीन काे पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया। शासकाें के पास देश के विकास के लिए इस जनशक्ति का उपयाेग करने का एक सुनहरा अवसर आया है। अब संभावना है कि सरकार नया परिसीमन आयाेग बनाएगी और संसद के निचले सदन में सांसदाें की संख्या बढ़ाकर 848 करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम
प्रस्तुत तस्वीर ब्रिटेन की है. जहां मकम हाेम अगेनफ थीम पर लुप्तप्राय जानवराें के चित्राें का मंचन किया जाता है.मंच काे प्रसिद्ध सेंट पाॅल चर्च की प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है.इसमें तितलियाँ, पक्षी, भृंग और मछली आदि शामिल हैं. जानवराें की 243 प्रजातियां शामिल हैं
स्काॅटलैंड के स्टर्लिंग में ब्लेयर ड्रमंड सफारी और एडवेंचर पार्क में नवजात पशुओं के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयाेजित किया गया था. फाेटाे में एक केयरटेकर 6 महीने के गैंडे (सफेद गैंडे) के शावक का वजन करता नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस पार्क में 350 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
सिख समुदाय द्वारा ‘हाेला माेहल्ला’ महाेत्सव का आयाेजन किया जाता है. इस माैके पर देहूराेड में आयाेजित ‘हाेला माेहल्ला’ कार्यक्रम में एमजेएफ लायन रानी एसएस अहलूवालिया काे उनके सामाजिक कार्याें के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अहलूवालिया काे गुरुद्वारा सचखंड गार्डन सिटी देहूराेड के अध्यक्ष सरदार करमजीतसिंह गिल ने सम्मानित किया.