महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 दिसंबर से नागपुर में शुरू हाेगा.गुरुवार काे मुंबई में विधान मंडल परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की अगुवाई में आयाेजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दाेनाें उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे सहित संसदीय कार्य मंत्री माैजूद रहे. शीतकालीन सत्र काे
हमारे महाराष्ट्र का क्या हाे गया है? मैं मराठी जनता से पूछूंगा कि महाराष्ट्र किसके हाथाें में साैंप दिया गया है? यह सवाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने उठाया है. उन्हाेंने सरकार काे चुनाैती भी दी है कि अगर थाेड़ी भी समझदारी बची है ताे अपने ही लाेगाें पर कार्रवाई करें.ठाकरे ने विधानमंडल में हुई झड़प पर सरकार काे कड़ी चेतावनी दी है.इस संबंध में राज ठाकरे ने साेशल मीडि
आज भी समाज में बड़े पैमाने पर अच्छे काम हाे रहे हैं. इस सकारात्मकता काे देखने के लिए, बस एक सकारात्मक दृष्टिकाेण की आवश्यकता है.समाज में बुराई ज़्यादा व्याप्त है.वास्तव में, अच्छाई का काम चालीस गुना तेज़ी से चल रहा है. जहां एक अच्छा काम हाेता है, वहां दूसरे अच्छे काम के बीज भी बाेए जाते हैं, ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माेहन भागवत ने कहा. भागवत साेलापुर में उद्याेगवर्धिनी संस्था की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयाेजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाेल रहे थेहुतात्मा
लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार काे ए्नस पर लिखा, सरकार पिछले दस साल से मेरे जीजाजी (राॅबर्ट वाड्रा) काे परेशान कर रही है. यह चार्जशीट उसी षडयंत्र का हिस्सा है. उन्हाेंने लिखा, मैं राॅबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चाें के साथ हूं, क्याेंकि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. मुझे पता है कि वे बहादुर हैं और वे पूरी गरिमा से इसका सामना करते रहेंगे. आखिर में सच्चाई की जीत हाेगी. राहुल का यह बयान उस वक्त आया है, जब एन्फाेर्समेंट डायरेक्टाेरेट (ईडी) ने गुरु
2174 कराेड़ के शराब घाेटाले में भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने छापेमारी के बाद शराब घाेटाले में चैतन्य काे पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया है. इस गिरफ्तारी के विराेध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर बेटे की गिरफ्तारी पर माेदी-अमित शाह पर निशाना साधते हुए ए्नस में लिखा माेदी-शाह अपने मालिक काे खुश करने के लिए ऐसा किया.भूपेश बघेल ने ए्नस पर पाेस्ट कर लिखा- ईडी आ गई.आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 239.80 कराेड़ की लागत से 16.50 किलाेमीटर लंबी पुणताम्बा-साईनगर शिरडी रेल लाइन केदाेहरीकरण काे मंजूरी दे दी है.यह महत्वपूर्ण परियाेजना रेलवे की क्षमता वृद्धि के लिए मल्टी-ट्रैकिंग के 2024-25 अम्ब्रेला कार्य का एक हिस्सा है.इस घाेषणा से साईंबाबा मंदिर आने वाले लाखाें श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के नियमित यात्रियाें, छात्राें, व्यापारियाें और किसानाें काे
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन एनसीपी-शरदचंद्र पवार व भाजपा विधायक गाेपीचंद पड़लकर के कार्यकर्ताओं के बीच हुई भारी मारपीट का मुद्दा छाया रहा.इसी एक मुद्दे पर बाकी विषय दबने के आसार बन रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति काे संभाला और आक्रामक विपक्ष से कहा कि पहले ढंग से सबूत लेकर आएं और उसके बाद बात करें.हम यहां जवाब
पीएम नरेंद्र माेदी ने शुक्रवार काे माेतिहारी में जनसभा की. सभा काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने कहा- दुनिया में जैसे पूर्वी देशाें का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में ये दाैर हमारे पूर्वी राज्याें का है. हमारा संकल्प है. आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में माेतिहारी का नाम हाेगा. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने. पुणे की तरह पटना हाेगा. पीएम ने कहा
हिमाचल में पिछले 15 दिनाें में बादल फटने की 19 घटनाएं हाे चुकी है, इस घटना में अब तक 80 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे चुकी है. वहीं अयाेध्या में घराें और वारणासी में घाटें डूब चुकी हैं. देश में अब तक 254 एमएम बारिश, 15% ज्यादा, अयाेध्या में घर और वाराणसी में घाट डूब जाने से हाहाकार मच गया वहीं बाढ़-बारिश से प्रयागराज में 4 लाेगाें की माैत हाे गई. उत्तराखंड में फिर बादल फटा, वहीं दूसरी ओर एमपी में नर्मदा में बाढ़, नागपुर में नाव से रेस्क्यू इसके अलावा देश में अब तक 254 एमएम बारिश हाेने से लाेगाें की दिनचर्या प
हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिले में बादल फट जाने से तबाही मच गई. इसमें 5 पुल बह गए और अब तक 76 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे गई. चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल बह गया. वहीं, मंडी जिले की चाैहार घाटी में एक वाहन-यातायात और तीन पैदल पुल बह गए. अब तक 6 हजार कराेड़ का नुकसान हुए.बाढ़-बारिश से वाराणसी में मणिकर्णिका घाट की छत पर किया जा रहा अंतिम संस्कार. वहीं राजस्थान में मकान ढहने से बच्ची की माैत हाे गई.हिमाचल प्रदेश में 20 जून काे मानसून की एंट्री हुई थी. तब से लेकर
हरियाणा की एक ऐसी ही दादी साबाे देवी जाे 77 साल की उम्र में भी अपने राॅकिंग स्टाइल से धूम मचा रही हैं. साेशल मीडिया पर उनके कारनामे देख हर काेई इन्हें राॅकिंग दादी कहकर बुलाता है. बेशक उनके हाथ में लाठी रहती है, लेकिन तैराकी में वह बड़े-बड़ाें काे मात देती हैं. 15 फीट गहरी नहर में पुल से छलांग लगाना उनका राेज का काम है.वह हरिद्वार में हरकी पैड़ी से तैरकर गंगा पार कर चु
हिमाचल में बारिश के कहर से अब तक 500 कराेड़ का नुकसान हुआ है. इस बार बाड़ढ-बारिश और भुस्खलन से अब तक 52 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. कुदरत के कहर से प्रदेश काे बड़ा झटका लगा है. राज्य में बीती साेमवार रात काे 18 जगह बादल फटने के बाद 34 लाेग लापता हाे गए. बाढ़- लैंडस्लाइड से हजाराें लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हाे गई है. एनडीआरएफ औरएसडीआरएफ की आसे लापता लाेगाें की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हिमाचल के पटिकरी पावर प्राेजे्नट तबाह हाे गया. मंडी जिले
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट
देश में धुंध का पीक आना अभी बाकी, दिसंबर-जनवरी में और घनी हाेगीदिल्ली की सांसाें काे कुछ राहत ताे मिली पर दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. रविवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के 7 जगहाें पर टख 400 के पार रिकाॅर्ड किया गया. प्रदूषण का सबसे खतरनाक लेवल आनंद विहार में देखा गया. यहां टख 412 रिकाॅर्ड किया गया..हालांकि, दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है.मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक, औसत ए्नयूआई रविवार काे 366 दर्ज किया गया. शनिवार काे 412 रिकाॅर्ड गिया गया था. सीपीसीबी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार करीब 6 लाेगाें की माैत हाे गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और सभी शवाें काे खाई से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में
हेलिकाॅप्टर उतरते समय आसमान में 8 हिचकाेलें खाया; इमरजेंसी लैंडिंग से 7 लाेगाें की बची जानकेदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह हेलिकाॅप्टर हादसा हाेते-हाेते बचा. हेलिकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित हैं. ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकाॅप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा. उतरते समय उसने आसमान में 8 हिचकाेले खाये. इसके बाद इसकी हेलिपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी
उत्तराखंड में हिमालय की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर अवस्थित पंच केदाराें में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट साेमवार, सुबह 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये.इस अवसर पर साढ़े तीन साै से अधिक श्रद्धालु माैजूद रहे. बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) प्रवक्ता डा हरीश गाैड़ ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मदमहेश्वर जी की देवडाेली के पहुंचने के बाद प्रात: दस बजे शुरू हुई. ठीक सवा ग्यारह बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा- अर्चना के पश्चात बीकेटीसी अधिका
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लाेकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी अवाहदेवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके उपरांत 5वीं बार अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी काे साैंपा. इस दाैरान अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल भी माैजूद रहे. गाैरतलब है कि हमीरपुर से सांसद एवं लाेकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपने नामांकन वाले दिन भी साेशल मीडिया पर छाए रहे. हजाराें की संख्या में समर्थकाें और चाहने वालाें ने इस हैश
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
लाॅर्ड्स टेस्ट में हार के बाद एक बार फिर इन चर्चाओं ने जाेर पकड़ लिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चाैथे टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा, लेकिन इस बार भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जाेखिम लेने के मूड में नहीं है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह काे 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हाे रहे ‘कराे या मराे’ के मुकाबले चाैथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है. लीड्स टेस्ट में हारने के बाद बुमराह काे एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर में इस तेज गें
महाराष्ट्र राज्य कबड्डी असाेसिएशन की मान्यता और पुणे जिल्हा कबड्डी असाेसिएशन के सहयाेग से सतेज संघ, बाणेर द्वारा आयाेजित कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव ऊर्फ बुवा साळवी चषक निमंत्रित पुरुष व महिला राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा - 2025 और बाबूराव चांदेरे साेशल फाउंडेशन द्वारा आयाेजित पुणे लीग कबड्डी स्पर्धा - 2025 के दूसरे दिन के सायंकालीन सत्र में पुरुष वर्ग में चंदूकाका जगताप क्रीड़ा, मिडलाईन और स्वास्तिक संघाें ने अपने-अपने ग्रुप में जबकि महिला वर्ग में बारामती स्पाेर्ट्स और स्वराज्य संघाें ने
टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड काे 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 258 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया. दीप्ति शर्मा काे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचाें की वनडे सी
पूर्व भारतीय कप्तान साैरव गांगुली ने लाॅर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि इस टीम में असाधारण प्रतिभा हाेने के बावजूद उसे गलत नतीजे का सामना करना पड़ा. गांगुली का मानना है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजाें का बेहतर प्रदर्शन भारत काे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचाें की सीरीज में बढ़त दिला देता.भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में जीत के लि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अपनी ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत के बाद, अब एक नई चुनाैती के लिए तैयार है.इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज (3-2 से) जीतने का कारनामा करने के बाद, भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर हाेगा, और अब उनकी निगाहें वनडे प्रारूप में भी अपनी धाक जमाने पर टिकी हैं. साउथम्प्टन के राेज बाउल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जहां दाेनाें टीमें एक मजबूत शुरुआत करना चाहेंगी. साउथम्प्टन का राेज बाउल मैदान आमताैर पर एक संतुलित
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने लाॅर्ड्स टेस्ट के राेमांचक आखिरी दिन साेमवार काे अपनी टीम की जुझारू काेशिशाें पर गर्व जताया. लेकिन साथ ही कहा कि चाैथे दिन लंच से ठीक पहले हुए पंत का रनआउट हाेना मैच का टर्निंग प्वाइंट था. लंच से ठीक पहले जब भारत का स्काेर 82 पर 7 हाे गया था, तब लगा कि मैच जल्दी खत्म हाे जाएगा. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजाें ने डटकर मुकाबला किया और मैच काे आखिरी सत्र तक ले गए.अंतत: भारत 170 रन पर ऑल आउट हाे गया और 22 रन से हार गया. इस जीत के साथ
’’विंबलडन 2025 में मेंस सिंगल्स का फाइनल 13 जुलाई काे खेला गया.फाइनल मुकाबले में स्पेनिश प्लेयर कार्लाे स अल्काराज और इतालवी प्लेयर यानिक सिनर आमने-सामने थे. इस मैच में यानिक सिनर ने कार्लाेस अल्काराज काे 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. सिनर विंबलडन मेंस सिंगल का फाइनल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी
इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत काे पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज जीत चुकी है, इसलिए आखिरी मैच में जीत इंग्लैंड के लिए औपचारिकता मात्र रहा. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए.जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.यह इंग्लैंड की महिला टीम द्वारा टी-20 में उनका तीसरा सबसे बड़े रन चेज रहा. इससे पहले 2018 में
आपके दिल में किसी काम काे पूरा करने की इच्छाश्नित पहले से माैजूद हाेती है. बस इस इच्छाश्नित के साथ अपनी क्षमता काे जाेड़ना हाेता है तभी आप अपने काे सही दिशा में जा सकते हैं. क्षमता वह है जाे सिर्फ आपके अंदर माैजूद है. आपके पास वह चाबी है जिसकी मदद से आप अपने अंदर बंद क्षमता का ताला खाेलकर उसका जिंदगीभर प्रयाेग कर सकते हैं. यह आपकी खुशी, संतुष्टता औ
अमेरिका की 23 साल की अमांडा एनिसिमाेवा और पाेलैंड की इगा स्वियातेक के बीच विंबलडन टेनिस का महिला एकल का फाइनल खेला जाएगा. 30 डिग्री तापमान के बीच एनिसिमाेवा ने दुनिया की नंबर-एक बेलारूस की एरिना सबालेंका काे दाे घंटे 36 मिनट में 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश कर लिया.स्वियातेक ने बेलिंडा बेनचिच काे एक घंटा 1
डॉ. वेिशनाथ कराड वर्ल्ड पीस स्कूल (हनुमानवाडी, आलंदी देवाची) में दो दिवसीय महाराष्ट्र वारकरी कीर्तनकार गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया है. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन, पुणे और एमआईटी राष्ट्रीय सरपंच संसद द्वारा संयुक्त रूप से 19 और 20 जुलाई को यह सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पूरे महाराष्ट्र से लगभग 60 कीर्तनकार और 150 सरपंच भाग लेंगे.
सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ सायंसेस कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी (बावधन) द्वारा ‘नाइन अवर्स साइलेंट रीडथॉन 2025 : मैनेजिंग थ्रू इंडियन विजडम’ शीर्षक से 9 घंटे का मौन वाचन आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष शैक्षणिक पहल के जरिए विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्क्रीन से दूर रहकर पुस्तकों और विचारों की दुनिया में डुबकी लगाई. कार्यक्रम का आयोजन सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, एवं उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया और सहयोगी उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, प्राचार्या डॉ. सिमी रेठरेकर क
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरूण मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणेशोत्सव प्रतियोगिता-2024 में भोसले मार्ग (भवानी पेठ) के शिवाजी मित्र मंडल ने पुणे शहर क्षेत्र प्रभाग में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं एरंडवणे का श्री शनि मारुति बाल गणेश मंडल दूसरे स्थान पर रहा.
प्लास्टिक उत्पादों की अग्रणी और प्रतिष्ठित कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज द्वारा हाल ही में आयोजित डीलर मीट शहर के होटल शांताई में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में 80 से अधिक रिटेलर्स, कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं एक्सपर्ट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस डीलर मीट का आयोजन सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने पुणे स्थित अपने वितरक न्यू पाइप एजेंसीज के साथ मिलकर किया था.
स्व. राकेश देवीचंद जैन की उन्नीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा जिन कुशल सेवा मंडल की ओर से 46वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष देवीचंद जैन और ट्रस्टी मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मैनेजिंग ट्रस्टी राजकुमार चोरडिया ने अपने संबोधन में कहा कि, रक्तदान से पूर्व की जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य जांच से रक्तदाता को अपने स्वास्थ्य के महत्व का ज्ञान होता है और वह स्वयं की देखभाल को लेकर सजग होता है.
वैकाेम मंदिर केरल का एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1594 में किया गया था. यह मंदिर 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. पाैराणिक कथाओं के अनुसार इस मंदिर में जाे शिवलिंग स्थापित है, वह त्रैता युग में स्थापित किया गया था. इस मंदिर काे दक्षिण का काशी भी कहा जाता है.
एक ऐसा आइलैंड, जहां सिर्फ एक ही मकान है. यहां दूर-दूर तक काेई इंसान नहीं रहता है. यह घर एलिडे नाम के एक आइलैंड पर है. जाे आइसलैंड के दक्षिण में स्थित है. आइलैंड 110 एकड़ का है और बड़ा है. इसका निर्माण लगभग 1888 में किया गया था
वेम्बनाड झील केरल की सबसे बड़ी झील है. यह भारत की भी सबसे लम्बी झील कहलाती है और इसकी लम्बाई 96,5 किमी है. वेम्बनाड से लगनेवाले तीन जिले है. - आलाप्पुडा, काेट्टयम और एर्नाकुलम. झील काे जल कई नदियाें व नहराें से प्राप्त हाेता है. जिनमें
टाॅड राॅक माउंट आबू की न्नकी झील के पास स्थित है, इस जगह का नाम प्राकृतिक रूप से बने पत्थर की वजह से दिया गया है, जाे कछुआ जैसा दिखता है. मान्यता है कि इसका नाम ब्रिटिश कर्नल टाॅड के नाम पर रखा गया है. यहां तक पहुंचने के लिए 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.
द राइन फाॅल्स स्विट्जरलैंड का एक प्रमुख झरना है, यह स्विट्जरलैंड के उत्तर में न्यूहाैसेन एम राइनफाॅल गांव में स्थित है. झरने का इतिहास करीब 14000 से 17000 साल पुराना माना जाता है. 23 मीटर ऊंचा और 150 मीटर चाैड़ा यह झरना यूराेप के सबसे बड़े झरनाें में से एक है