राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की साेमवार काे 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस माैके पर राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी काे श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बापू काे श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे थे. देश की आजादी में महात्मा गांधी के याेगदान काे देखते हुए 30 जनवरी काे शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. प्रधानमंत्री माेदी ने
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य हमारा लक्ष्य चंडीग़ढ में 2 दिवसीय G-20 बैठक का उद्घाटन करते हुए नरेंद्रसिंह ताेमर ने कहा चंडीगढ़ में दाे दिवसीय G-20 बैठक का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य हमारा लक्ष्य है. साथ ही यह भी कहा कि विज्ञान एवं नवाचार से भारत का विकास तेजी से हाे रहा है, ये दाेनाें देश के भविष्य के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं.
बाेले- पीएम माेदी-अमित शाह यह दर्द कदापि नहीं समझ सकत भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जाेड़ाे यात्रा साेमवार काे श्रीनगर में खत्म हाे गई. यह 145 दिन पहले 7 सितंबर काे कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल ने क्लाेजिंग सेरेमनी के दाैरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट लंबी स्पीच दी. दाे बार माेदी, अमित शाह और ठडड का जिक्र किया और भाजपा पर हमला बाेला. उन्हाेंने कहा, मैं अब जम्मू-कश्मीर के लाेगाें
हिमाचल में बर्फबारी से 263 सड़कें बंद: यूपी-राजस्थान समेत 7 राज्याें में कंपकंपी बढ़ी देश में एक बार फिर बारिश का दाैर शुरू हाे गया है. गुरुवार काे चझ के 33 जिलाें में बारिश हुई. तेज बारिश और खराब माैसम की वजह से उज्जैन में 8वीं और शाजापुर में 5वीं तक के बच्चाें की आज छुट्टी घाेषित कर दी गई.हिमाचल प्रदेश के किन्नाैर और लाहाैल स्पीति में गुरुवार काे 2 जगह एवलाॅन्च हुआ.प्रदेश में भारी बर्फबारी से 263 सड़कें बंद हाे गई हैं. वहीं, माैसम विभाग के मुताबिक, णझ-राजस्थान समेत 7 राज्याें में कल से बारिश हाे सकती है.
हिमाचल की राजधानी शिमला के रिज मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता साेनम वांगचुक के समर्थन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बाॅलीवुड की ब्लाॅकबस्टर फिल्म थ्री इडियट में रैंचाे बने आमिर खान का किरदार जिस शख्स से प्रभावित था, उन्
टाेल बढ़ने का फायदा सरकार काे हाेगा:वाहन मालिकाें के समय में बचत हाेगी नेशनल हाई-वे पर टाेल प्लाजा पर बिना रुके यात्रा के लिए फास्टैग सुविधा वाहन मालिकाें काे दी जा रही है. इस सेवा का और विस्तार करने की याेजना के तहत फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इससे वाहन मालिकाें के समय में बचत हाेगी ताे वहीं फास्टैग से टाेल कलेक्शन बढ़ने का फायदा सरकार काे हाेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कैलेंडर वर्ष 2023 में देशभर में फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ाकर
11उद्याेग मंडल FICCI ने सरकार से आगामी आम बजट में घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर काे समाप्त करने की मांग की है. उद्याेग मंडल ने कहा है कि, इस तरह का कर निवेश आधारित तेल एवं गैस खाेज क्षेत्र काे बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. उद्याेग मंडल ने आम बजट के लिए सरकार काे दी सिफारिशाें में यह मांग की है.देश ने पहली बार पिछले साल एक जुलाई काे अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था. इसके साथ भारत उन देशाें में शामिल हाे गया था जाे ऊर्जा कंपनियाें के सामान्य से अधिक
सिरसा स्थित डेरा सच्चा साैदा चीफ राम रहीम पैराेल पर बाहर आते ही सुर्खियां बटाेरने लगा. राम रहीम ने साेमवार काे तलवार से केक काटा. माैका था डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन का. उसी काे राम रहीम ने अपनी गद्दी साैंपी थी. केक काटने का वीडियाे बागपत स्थित बरनावा डेरे का है. यह वीडियाे वायरल हाे गया है.रेप और हत्या का दाेषी राम रहीम राेहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. वह पिछले 14 महीने में चाैथी बार पैराेल पर बाहर आया है. 21 जनवरी काे उसे 40 दिन की पैराेल मिली
देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 118 मरीजाें ने काेराेना काे मात दी है, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालाें की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,346 हाे गयी है.स्वस्थ हाेने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साेमवार काे बताया कि सुबह सात बजे तक 220.28 कराेड़ से अधिक टीके दिये जाचुके हैं.मंत्रालय ने बताया कि देश में काेराेना के सक्रिय मामले घटकर 1,934 रह गए हैं और इसी अवधि में काेराेना वायरस(काेविड-19) संक्रमण से एक मरीज की माैत
उत्तराखंड के अल्माेड़ा में पुलिस ने ढाई किलाेग्राम चरस के साथ दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया है. आराेपी ग्रामीण क्षेत्राें से चरस एकत्र कर तराई में बेचने के लिये ले जा रहे थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम काे मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिलीअल्माेड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने तस्कराें काे पकड़ने के लिए शनिवार रात काे लाेधिया बैरियर के
कुल 29 वाेट पड़े; भाजपा काे 15, AAP के उम्मीदवार काे 14 वाेट मिल चंडीगढ़ नगर निगम के तीनाें पदाें पर भाजपा ने जीत हासिल की है. मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद पर आम आदमी पार्टी सिर्फ एक वाेट से हार गई. मंगलवार काे हुई वाेटिंग में कुल 29 वाेट पड़े. इसमें भाजपा काे 15 और आप काे 14 वाेट मिले.काेई क्राॅस वाेटिंग नहीं हुई. भाजपा के अनूप गुप्ता नए मेयर बने हैं. उन्हाेंने आम आदमी पार्टी के जसबीर लाडी काे सिर्फ 1 वाेट से हरा दिया. कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वाेटिंग से गैरहाजिर रहे.
हफ्ते के पहले काराेबारी दिन यानी आज साेमवार (16 जनवरी) काे शेयर बाजार में गिरावट देखने काे मिली. सेंसेक्स 168 अंकाें की गिरावट के साथ 60,093 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 62 अंक फिसलकर 17,895 पर आ गया.सेंसेक्स के 30 शेयराें में से 15 में गिरावट रही. वहीं 15 शेयराें में ही तेजी देखने काे मिली. इन दिनाें साेने की चमक लगातार बढ़ रही है, और इसी का नतीजा है की साेना हर
678 बिल्डिंगें असुरक्षित, साइंटिफिक स्टडी पूरी; कुछ इलाकाें काे सील भी किया जाएगा उत्तराखंड के जाेशीमठ में 2 हाेटल गिराए जाएंगे. यहां मकानाें में दरारें आने के बाद एक्सपर्ट टीम ने यह फैसला लिया है. लग्जरी हाेटल मलारी इन और हाेटल माउंट व्
उत्तराखण्ड काे नशामुक्त बनाने के अभियान के अन्तर्गत, देहरादून पुलिस ने मंगलवार काे डेढ़ किलाे चरस के साथ दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशीले पदार्थाें की तस्करी करने वालाें का डाटा तैयार किया जा रहा है.
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
भारत की विस्फाेटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के बाद अगले महीने हाेने वाले सीनियर महिलाओं के टी-20 विश्व कप पर नज़र जमा ली है. भारत ने शेफाली की कप्तानी में रविवार काे फाइनल में इंग्लैंड काे सात विकेट से हराकर पहला अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप अपने नाम किया. शेफाली ने जीत के बाद कहा कि ‘‘यह सिर्फ शुरुआत है’’ और वह इस आत्मविश्वास का इस्तेमाल सीनियर महिला टी-20 विश्व कप जीतने के लिये करना चाहेंगी. शेफाली ने फाइनल के बाद
न्यूजीलैंड काे 8 विकेट से हराया,अब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के विजेता से मुकाबला भारतीय लड़कियाें ने अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम ने शुक्रवार काे न्यूजीलैंड काे 8 विकेट से हरा दिया.अब फाइनल में उसका सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की विजेता टीम से हाेगा.टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी काे शाम 5:15 बजे से पाेचेस्ट्रूम में ही हाेगा.
पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयाेजित दूसरे ‘इंद्राणी बालन विंटर टी20 लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट में हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी और इवानाे इलेवन ने अपनी-अपनी टीमाें काे हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने संदीप शिंदे की आतिशी पारी के दम पर न्युट्रीलिशियस टीम काे 68 रन से हरा दिया. हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 190 रन की चुनाैती पेश की.स्वप्निल फुलपगर (43 रन), अमेय श्रीखंडे (44 रन), संदीप शिंदे (21 रन) ने टीम का
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड काे 90 रनाें से हराया: 3-0 से क्लीन स्वीप किया4टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड काे 90 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है. टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं.टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है. भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड काे वनडे में क्लीन स्वीप किया है.टीम इंडिया ने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था. भारत ने लगातार 7वां वनडे
हाेलकर स्टेडियम में इंडिया-न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियाें ने की अलग मैट्स पर जमकर प्रै्निटस इंदाैर के हाेलकर स्टेडियम में 24 जनवरी काे भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है.साेमवार काे न्यूजीलैंड की टीम दाेपहर में हाेलकर स्टेडियम पहुंची. वहीं शाम के दाैरान इंडिया टीम के खिलाड़ी भी स्टेडियम पहुंचे. दाेनाें ही टीमाें ने अलग-अलग वक्त पर मैदान पर प्रैक्टिस की.स्टेडियम में खिलाड़ियाें ने अपनी प्रैक्टिस शुरू की. इस दाैरान काेई खिलाड़ी वाॅर्मअप, स्ट्रेचिंग करते नजर आए, जबकि कुछ
क्रिक चैलेंजर्स द्वारा आयाेजित अनिकेत वर्टी ट्राॅफी टी-20 चैम्पियनशिप अंडर-12 बाॅयज क्रिकेट टूर्नामेंट में पनवेल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपने विराेधियाें काे हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. नासिक जिमखाना की टीम ने औरंगाबाद की एमजीएम क्रिकेट एकेडमी की टीम काे हराकर अपने जीत के सफर की शुरुआत की.येवलेवाडी के बापूसाहेब शेलार क्रिकेट ग्राउंड (ब्रिलियंट्स स्पाेर्ट्स एकेडमी) में चल रहे टूर्नामेंट में नासिक जिमखाना की टीम ने श्रेयस हेकरे के 67 रन के दम पर एमजीएम क्रिकेट एकेडमी औरंगाबाद
दिल्ली ने शुक्रवार काे रणजी ट्राॅफी के एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में मुंबई काे आठ विकेट से हरा कर 42 साल का सूखा खत्म किया. मुंबई ने दिल्ली के सामने 95 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने चाैथे दिन दाे विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दिल्ली ने इससे पहले 1980 में मुंबई काे रणजी ट्राॅफी मुकाबले में मात दी थी.यह 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ दिल्ली की कुल दूसरी जीत है.इस ऐतिहासिक विजय की ओर कदम बढ़ाते हुए दिल्ली ने चाैथे दिन की शुरुआत में ही मुंबई के आखिरी बल्लेबाज काे आउट
15 फरवरी से टिकटाें की ऑनलाइन बुकिंग, अंतिम सप्ताह में स्टेडियम से खरीद सकेंग हिमाचल के कांगड़ा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च के पहले सप्ताह में हाेने वाले भारतआस्ट्रेलिया मैच के टिकटाें की ऑनलाइन सेल 15 फरवरी से शुरू हाे जाएगी.क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. वहीं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी ऑफलाइन टिकटाें की बिक्री शुरू हाे हाेगी. टेस्ट मैच के आयाेजन काे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चली हुई हैं.मैच के दाैरान बारिश
अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ (एआईएफएफ) और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देश के पहले रेफरी उत्कृष्टता केंद्र (काेर) की स्थापना के लिये एक समझाैता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. एआईएफएफ ने इस सिलसिले में एक बयान जारी करके कहा कि यह एमओयू देश में फुटबाॅल के विकास के लिये ‘विजन 2047’ के तहत रणनीतिक राेडमैप का हिस्सा है. राेडमैप के अनुसार देश भर में रेफरियाें के विकास के लिए पांच सेंटर फार रेफरी एक्सीलेंस (काेर) स्थापित किए जाएंगे. इस कड़ी में ग्वालिय
श्रीलंका काे क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम का मनाेबल बढ़ा श्रीलंका काे क्लीन स्वीप करने के बाद भारत अब तीन मैचाें की एकदिवसीय (वनडे) शृंखला में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगा, जिसकी शुरुआत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार काे हाेगी.इस वर्ष भारत में विश्वकप की मेजबानी करने वाला है. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज राेहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट काेहली के बल्लाें से रन निकलना टीम के लिये अच्छे संकेत हैं, हालांकि राेहित अपनी शुरुआत
पानीपुरी खाने के बाद पैसे मांगने पर दो गुंडों ने विक्रेता पर चाकू से हमला किया. यह घटना शनिवारवाड़ा परिसर में घटी.
प्रेम संबंध तोड़ने से गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने जाकर हंगामा मचाया. यह घटना खड़की परिसर में घटी.
मां की वृद्धावस्था का फायदा उठाकर पिता द्वारा कमाए गए 55 लाख रुपए के सोने के गहने और फ्लैट को बेचकर दो करोड़ 47 लाख 71 हजार रुपए की प्रॉपर्टी का गबन करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद बहन और बेटे के खिलाफ कोंढवा पुलिस में केस दर्ज किया गया.
एसी में खराबी के कारण पुणे से अहमदाबाद जाने वाले स्पाइसजेट की फ्लाइट को टेकऑफ के ठीक पहले टैक्सी-वे पार्किंग में लौटना पड़ा.
पुणे मनपा सभी प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी लैबोट्रेरीज को एक नोटिस जारी करेगी. जिसके अनुसार सभी को उनके हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी लैब की मनपा को विस्तृत जानकारी देनी होगी. यह कदम पुणे के उप हेल्थ सर्विस डायरेक्टर डॉ राधाकिशन पवार के निर्देशकों के बाद उठाया गया है.
यह तस्वीर कैली, काेलंबिया में ली गई थी. इस फाेटाे में बाइक सवार मैक्स अपने पालतू कुत्ते के साथ सफर कर रहा है. बाइक पर बैठने से पहले कुत्ते काे हेलमेट, चश्मा और माेटरसाइकिल जैकेट पहनने की विशेषता है.मैक्स अलग-अलग शहराें
मलेशिया में लैंगकाेवी स्काई ब्रिज काे क्रेजी कर्व्स के साथ केबल स्टे ब्रिज के रूप में जाना जाता है. इस आधुनिक पुल का निर्माण 2005 में पूरा हुआ था. यह पुल 660 मीटर ऊंचा है. इस ब्रिज पर जाने के लिए केबल कार का इस्तेमाल करना पड़ता है. यहांपर
अमेरिका के इडाहाे के रहने वाले डेविड रश ने डेढ़ घंटे तक अपनी ठुड्डी पर गिटार रखने का कई विश्व रिकाॅर्ड बनाया है. अबउन्हाेंने गिटार काे ठुड्डी पर डेढ़ घंटे तक रखने का विश्व रिकाॅर्ड बनाया है.उन्हाेंने स्पेन के राॅबर्टाे ला
तस्वीर चीन के गुइझाेऊ प्रांत के एंलाॅग काउंटी में कृषि विज्ञान और प्राैद्याेगिकी पार्क की है. गुलाब की पंखुड़ियाें से बनी इस भूल भुलैया में पर्यटक अक्सर खाे जाते हैं. 160 मीटर लंबी और 40 मीटर चाैड़ी इस भूलभुलैया में अप्रैल-मई म
पाेशेत की अमेरिकन सहायक कंपनी के प्रेसिडेंट यावेस बाॅ्निवर के मुताबिक, उन्हाेंने कंपनी की शुरूआत से लेकर अब तक कभी इतनी परफ्यूम या ब्यूटी प्राेड्नट की बाॅटल सप्लाई नहीं की. इस साल कंपनी ने 27 कराेड़ कांच की बाॅटलें डिलीवर की हैं. यह 400 स